भगोड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी अफगानिस्तान में बम विस्फोट में मारा गया

भगोड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी अफगानिस्तान में बम विस्फोट में मारा गया

भगोड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी अफगानिस्तान में बम विस्फोट में मारा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 29, 2021 11:21 am IST

पेशावर, 29 जनवरी (एपी) पाकिस्तान का एक भगोड़ा आतंकवादी अफगानिस्तान में हुए एक बम विस्फोट में अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया। उसपर 30 लाख डॉलर का इनाम था।

यह जानकारी शुक्रवार को अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने दी।

कमांडर मंगल बाग प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर ए इस्लाम का सरगना था। यह समूह 2010 के दशक तक अफगानिस्तान की सीमा से लगते देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाता था। उस वक्त पाकिस्तानी सेना ने इस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी।

 ⁠

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहर प्रांत में बृहस्पतिवार को बाग मारा गया।

उसके मारे जाने की जानकारी प्रांत के गवर्नर जियाउल हक अमरखील ने ट्विटर पर दी।

अमरखील ने यह नहीं बताया कि यह बम विस्फोट को किस संगठन ने किया, लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवादी कमांडर अफगानिस्तान में हमलों में संलिप्त था।

अमेरिका ने 2018 में बाग पर इनाम घोषित किया था।

पाकिस्तान की सेना द्वारा पश्चिमोत्तर पाकिस्तान की तिराह घाटी में बड़ी कार्रवाई किए जाने तक बाग और उसके समूह की वहां मजबूत उपस्थिति थी।

एपी नीरज मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में