बहुपक्षवाद के मुद्दों को हल करना जी20 की जिम्मेदारी : दक्षिण-अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारी

बहुपक्षवाद के मुद्दों को हल करना जी20 की जिम्मेदारी : दक्षिण-अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारी

बहुपक्षवाद के मुद्दों को हल करना जी20 की जिम्मेदारी : दक्षिण-अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारी
Modified Date: July 15, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: July 15, 2025 3:21 pm IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 15 जुलाई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि जी20 सदस्यों की यह जिम्मेदारी है कि वे वैश्विक सुधार सुनिश्चित करने तथा समावेशी एवं सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए बहुपक्षीय व्यवस्था की चुनौतियों का समाधान करें।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय कोष के महानिदेशक डॉ. डंकन पीटरस ने सोमवार को जी20 के ‘फाइनैंस ट्रैक’ की बैठक में संगठन के सदस्य देशों के वरिष्ठ वित्त प्रमुखों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘बहुपक्षीय व्यवस्था का परीक्षण हो रहा है और प्रतिक्रिया देने की हमारी सामूहिक क्षमता न केवल हमारी सुधार की गति को आकार देगी, बल्कि समावेशी और सतत विकास की संभावनाओं को भी आकार देगी। जी20 के रूप में नेतृत्व का प्रदर्शन करना हमारी जिम्मेदारी है।’’

दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु-नटाल प्रांत में आयोजित यह बैठक देश द्वारा आयोजित कई बैठकों में से एक है। दक्षिण अफ्रीका इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता कर रहा है, जो नवंबर में होने वाले जी20 राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन से पहले हो रहा है।

पीटरसे ने कहा, ‘‘हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी अनिश्चितता के दौर में मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में लचीलेपन के संकेत हैं, फिर भी कई चुनौतियां बनी हुई हैं जैसे कि असमान विकास पथ, उच्च ऋण स्तर, लगातार मुद्रास्फीति का दबाव और सख्त वित्तीय स्थितियों के जटिल परिणाम शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के साथ डिजिटलीकरण, जलवायु वित्त और जनसांख्यिकीय बदलावों सहित विभिन्न दीर्घकालिक बदलाव वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की नींव को नया आकार दे रहे हैं।

उन्होंने राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा ठोस समाधान प्रदान करने में जी20 की भूमिका को मजबूत करने पर जोर दिए जाने को दोहराया।

इन समाधानों का उद्देश्य एक अधिक स्थिर, प्रभावी और लचीली अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना को बढ़ावा देना, ऋण स्थिरता को बढ़ाना, तरलता संबंधी चुनौतियों का समाधान करने के साथ बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करना और विकास के लिए वित्तपोषण सुनिश्चित करना है।

भाषा

सुरभि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में