संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के संबंध में महासभा ने स्वीकार की दूरंदेशी घोषणा

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के संबंध में महासभा ने स्वीकार की दूरंदेशी घोषणा

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के संबंध में महासभा ने स्वीकार की दूरंदेशी घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 21, 2020 6:01 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 21 सितंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व निकाय की 75वीं वर्षगांठ मनाने से संबंधित एक दूरंदेशी घोषणा सोमवार को सर्वसम्मति से स्वीकार की जो आतंकवाद से लड़ने के लिए तंत्र को मजबूत करने, बहुपक्षवाद संबंधी सुधारों, समावेशी विकास और कोविड-19 जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तैयारी का आह्वान करती है।

इस घोषणा को 193 सदस्यीय सभा में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

घोषणा में आतंकवाद से लड़ने के लिए तंत्र को मजबूत करने, बहुपक्षवाद संबंधी सुधारों, समावेशी विकास और कोविड-19 जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तैयारी का आह्वान किया गया है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारत की प्राथमिकताओं को इस घोषणा में जगह मिली है क्योंकि नयी दिल्ली आतंकवाद के खिलाफ ठोस निर्णय, बहुपक्षवाद संबंधी सुधारों और समावेशी विकास का पुरजोर आह्वान करती रही है।

भारत ने संबंधित चर्चा प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भाषा

नेत्रपाल उमा

उमा


लेखक के बारे में