ऐसी ड्रेस में थी लड़कियां, फ्लाइट में चढ़ने से पहले पब्लिक के बीच उतरवाए कपड़े, शेयर कीं तस्वीरें

change our pants before getting on the flight: क्रिसी मायर ने घटना की जानकारी ट्वीट करके दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इनके साथ यह बदसलूकी की गई है।

ऐसी ड्रेस में थी लड़कियां, फ्लाइट में चढ़ने से पहले पब्लिक के बीच उतरवाए कपड़े, शेयर कीं तस्वीरें

change our pants before getting on the flight

Modified Date: May 4, 2023 / 09:33 pm IST
Published Date: May 4, 2023 9:33 pm IST

नई दिल्ली। दो युवतियों ने एक ऐसा दावा कर दिया है जिससे एयरलाइन कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं। लड़कियों ने कहा है कि एक एयरलाइन कर्मचारी ने इन्हें पब्लिक में सबके सामने कपड़े बदलने को मजबूर कर दिया। कपड़े बदलते समय हर किसी की निगाहें उन्हे देख रही थी। चूंकि फ्लाइट समय पर पकड़नी थी, इसलिए मजबूरन उन्हे ऐसा करना पड़ा।

बता दें कि यह पूरा मामला अमेरिका के लास वेगास का है, लड़कियों ने अमेरिकन एयरलाइन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसी मायर ने घटना की जानकारी ट्वीट करके दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इनके साथ यह बदसलूकी की गई है।

अमेरिकन कॉमेडियन मायर ने 2 मई को ट्वीट किया, ‘अमेरिकन एयरलाइन के एक कर्मचारी ने मुझे और कियानु थॉम्पसन को फ्लाइट में जाने से पहले अपनी पैंट्स बदलने के लिए मजबूर कर दिया, जिनमें पहले वाले कपड़ों से ज्यादा शरीर दिख रहा था। यह किसी रिवार्डिड मेंबर के साथ इस तरह से व्यवहार करने का गलत तरीका है’

 ⁠

दोनों ने पहनी थी ऐसी ड्रेस

मायर ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वो और उनके साथ ट्रैवल करने वाली कियावु मैक्सी स्कर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों शॉर्ट्स में हैं। उन्होंने दावा किया, ‘वाकई में, गेट पर कपड़े बदलने पड़े, वो भी बिना किसी कवर के’

अमेरिकन एयरलाइन की तरफ से आरोपों का जवाब दिया गया है। उसने मायर से और अधिक जानकारी साझा करने को कहा है, एयरलाइन ने कमेंट में लिखा, ‘आपके कमेंट्स हमें चिंतित करने वाले हैं। DMs में हमसे जुड़ें, हम यहां हैं और सुनने के लिए तैयार हैं।’

एयरलाइन को ट्रोल कर रहे लोग

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट को अभी तक 1.68 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘उन्होंने ऐसे व्यवहार किया है, मानो आप दोनों निर्वस्त्र हों और आपके सिर से लेकर पैर तक ढंका हुआ होना चाहिए’

read more: Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर होगा 10 विकारों का नाश! जानें तिथि और गंगा स्नान का महत्व

read more: Jabalpur News : स्कूटी सवार मां बेटे पर गिरा छज्जा | कोतवाली इलाके में हादसा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com