बच्चे को थमा देते हैं मोबाइल, तो हो जाएं सावधान! TikTok चैलेंज पूरा करने 6 साल की मासूम ने निगला 26 चुंबक
Give mobile to the child, so be careful! 6 year old innocent swallows 26 magnets to complete TikTok Challenge
लंदनः आज के दौर में हर बच्चे के हाथों में मोबाइल है। मोबाइल के माध्यम से बच्चे कई चैलेंजिग एप्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन बच्चे को मोबाइल देना कितना घातक साबित हो सकता है, ये बात इस खबर को पढ़ कर जान पाएंगे। इंग्लैंड की रहने वाली एक 6 साल की बच्ची ने मोबाइल पर TikTok Challenge के नाम पर अपनी जान ज़ोखिम में डाल ली।
दरअसल, इंग्लैंड की रहने वाली एक 6 साल की बच्ची TikTok Challenge को पूरा करने के लिए मैग्नेट को निगल ली। बच्ची की जब तबियत बिगड़ी तब इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उसके पेट की सर्जरी करके 23 मैग्नेट निकाली। मैग्नेट ने बच्ची की आंतों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया था।
READ MORE : दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई सहित तीन की मौत, 19 घायल, जा रहे थे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में
बता दें कि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके है, जब बच्चों ने चैलेंज को पूरा करने के लिए इस तरह हरकत किए है। इन हरकतों की वजह से कई बच्चों की जान भी चली गई है।

Facebook



