ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 : छह प्रतिस्पर्धी, एक नामांकित श्रेणी |

ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 : छह प्रतिस्पर्धी, एक नामांकित श्रेणी

ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 : छह प्रतिस्पर्धी, एक नामांकित श्रेणी

:   May 16, 2023 / 04:51 PM IST

लंदन, 16 मई (भाषा) फिल्मों को उनकी रचनात्मकता तथा लंबे समय तक उनके प्रभाव के आधार पर पुरस्कृत करने के लिए ‘ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म अवॉर्ड्स’ (जीएसएफए) में इस साल छह प्रतिस्पर्धी श्रेणियां और एक नामांकित श्रेणी होगी।

‘टेलीविजन फॉर द एनवायरमेंट’ (टीवीई) ने सोमवार शाम को यहां जीएसएफए कार्यक्रम की मेजबानी की।

सोमवार शाम आयोजित हुए कार्यक्रम का संचालन टीवीई अध्यक्ष सुरीना नरुला और उसकी चेयरपर्सन मेई सिम लाई ने किया।

भारत की अहम पर्यावरणीय चुनौतियों के संदर्भ में नरुला ने कहा, ‘‘भारत में हम जबरदस्त वृद्धि और पर्यावरणीय तात्कालिता के मोड़ पर हैं। हमारी विशाल आबादी, समृद्ध जैव विविधता और त्वरित औद्योगिकीकरण ने इसे अहम बना दिया है कि स्थिरता एक प्रचलित शब्द से कहीं ज्यादा है- यह एक जीवनरेखा है।’’

नरुला ने कहा कि जीएसएफए ‘‘उम्मीद की किरण’’ है। यह ऐसी कहानियां दिखाता है जो हमें एक सतत भविष्य की ओर महत्वपूर्ण बदलाव करने को प्रेरित करती हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)