यूनान के प्रधानमंत्री ने 21 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की |

यूनान के प्रधानमंत्री ने 21 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की

यूनान के प्रधानमंत्री ने 21 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की

:   Modified Date:  March 28, 2023 / 02:34 PM IST, Published Date : March 28, 2023/2:34 pm IST

एथेंस, 28 मार्च (एपी) यूनान के मध्य-दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने देश में 21 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की।

देश में पिछले महीने हुए एक ट्रेन हादसे के बाद पार्टी की लोकप्रियता घटी है। उत्तरी यूनान में 28 फरवरी को हुए ट्रेन हादसे में 57 लोग मारे गए थे।

मित्सोताकिस ने टेलीविजन पर प्रसारित मंत्रिमंडल की एक बैठक में कहा, ‘‘ देश को स्पष्टता चाहिए … हमारा काम अधिक साहसपूर्वक और बिना समझौतों के साथ जारी रहेगा।’’

मित्सोताकिस चार साल के अपने कार्यकाल में जनता के बीच लोकप्रिय रहे हैं। हालांकि हाल में देश की सुरक्षा सेवाओं द्वारा ‘वायरटैपिंग’ और रेल नेटवर्क सुरक्षा में सरकार की विफलता जैसे आरोपों से उनकी छवि पर असर पड़ा है।

एपी निहारिका अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers