अमेरिका में बंदूकधारी ने पर्वतीय इलाके में आग लगाई; घात लगाकर हमला कर दो दमकलकर्मियों की जान ली

अमेरिका में बंदूकधारी ने पर्वतीय इलाके में आग लगाई; घात लगाकर हमला कर दो दमकलकर्मियों की जान ली

अमेरिका में बंदूकधारी ने पर्वतीय इलाके में आग लगाई; घात लगाकर हमला कर दो दमकलकर्मियों की जान ली
Modified Date: June 30, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: June 30, 2025 11:52 am IST

बोइस (अमेरिका), 30 जून (एपी) अमेरिका में उत्तरी इडाहो के एक पर्वतीय इलाके में रविवार को एक बंदूकधारी ने पहले जंगल में आग लगा दी, फिर वहां पहुंचे दमकलकर्मियों पर घातकर हमला कर दिया जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में बंदूकधारी भी मृत पाया गया। हालांकि अधिकारियों ने उसकी पहचान जारी नहीं की है।

इडाहो के गर्वनर ब्रैड लिटिल ने इसे ‘‘जघन्य’’ हमला बताया।

 ⁠

कूटेनई काउंटी के शेरिफ बॉब नॉरिस ने रविवार रात संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि संदिग्ध ने ही आग लगाई और यह एक साजिश के तहत किया गया हमला था। इसके कारण दमकलकर्मियों को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।’’

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे (स्थानीय समयानुसार) कोयूर डी’एलेन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ पर आग लगने की सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और लगभग आधे घंटे बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।

जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि इस वारदात के पीछे संदिग्ध अकेले ही था।

‘कूटेनई हेल्थ’ अस्पताल की प्रवक्ता किम एंडरसन ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से दो मृत अवस्था में थे, जबकि तीसरे का उपचार किया जा रहा है।

शेरिफ नॉरिस ने कहा कि घायल दमकलकर्मी की सर्जरी के बाद हालत स्थिर है।

गवर्नर ब्रैड लिटिल ने कहा कि ‘‘कई’’ अग्निशमन कर्मियों पर हमला किया गया।

लिटिल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह हमारे बहादुर दमकलकर्मियों पर जघन्य हमला है। मैं सभी इडाहो निवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें।’’

एपी खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में