गुतारेस ने विकसित तथा विकासशील देशों के बीच विश्वास ट्रटने को लेकर आगाह किया

गुतारेस ने विकसित तथा विकासशील देशों के बीच विश्वास ट्रटने को लेकर आगाह किया

गुतारेस ने विकसित तथा विकासशील देशों के बीच विश्वास ट्रटने को लेकर आगाह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 18, 2022 12:43 am IST

शर्म अल-शेख, 17 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस साल अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन (सीओपी27) में ‘‘उत्तर तथा दक्षिण और विकसित तथा विकासशील देशों के बीच विश्वास टूटने’’ को लेकर बृहस्पतिवार को आगाह किया।

गुतारेस ने मिस्र में शर्म अल-शेख लौटने के बाद नेताओं से कहा, ‘‘दुनिया देख रही है तथा एक सामान्य संदेश है – खड़े होइए और वादे पूरे करिए।’’

गुतारेस ने कहा कि अब वक्त यह दिखाने का है कि दुनिया उन लोगों की मदद करने के लिए तैयार है जो जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं और दुनिया को ग्रीनहाउस उत्सर्जन में कटौती के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।

 ⁠

वहीं, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बर्बोक ने कहा कि उनका देश गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन के नुकसान से उबरने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने के पक्ष में है।

हालांकि चीन व भारत के साथ ही सऊदी अरब जैसे तेल निर्यातक देशों ने इस विचार का कड़ा विरोध किया कि उन्हें नुकसान के लिए निधि में योगदान देना चाहिए।

एपी गोला अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में