Israel Hamas War: ‘मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार’.. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दी जानकारी, कह दी ये बड़ी बात
'मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार'.. 'Hamas chief Mohammed Sinwar killed'.. Israeli PM Benjamin Netanyahu gave information
Israel Hamas War. Image Source- IBC24 Archive
- इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने परोक्ष रूप से मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की।
- मोहम्मद सिनवार, हमास के वरिष्ठ नेता और 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार का भाई था।
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): Israel Hamas War: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल ने हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हाल में हुए एक हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की परोक्ष तौर पर पुष्टि कर दी। नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए सिनवार को इजराइली हमलों में मारे गए हमास नेताओं की सूची में शामिल किया। मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई है, जो सात अक्टूबर 2023 के हमले का एक मास्टरमाइंड था। याह्या सिनवार को पिछले साल इजराइली सेना ने मार गिराया था।
अक्टूबर हमले का मास्टरमाइंड
Israel Hamas War: याह्या सिनवार ने ही अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले की योजना बनाई थी, जिसकी वजह से युद्ध शुरू हुआ और बाद में इजरायल द्वारा ईरान में उसके पूर्ववर्ती इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद उसे समूह का नेता घोषित किया गया।
14 मई को इजरायली सैनिकों ने बनाया था निशाना
इजरायली सेना ने 14 मई को खान यूनिस में मौजूद यूरोपीय हॉस्पिटल के नीचे मौजूद एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया था। इसी कमांड सेंटर में मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की संभावना जताई गई थी। इसी हमले में मोहम्मद सिनवार घायल हो गए थे। हालांकि, उस वक्त इजरायल सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें हॉस्पिटल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी। हालांकि, इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने मानना था कि खानटनल कैंपस पर हमले में मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है। कैट्ज़ ने विदेश मामलों और रक्षा कमेटी को बताया कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभवत: मोहम्मद सिनवार को मार गिराया गया है। अब इसकी इजरायली पीएम ने कर दी है।

Facebook



