UPSC launches new application portal
नयी दिल्ली: upsc new application portal, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए एक नया आवेदन पोर्टल शुरू किया। यूपीएससी द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार सभी आवेदकों के लिए आयोग की वेबसाइट का उपयोग करके नये पोर्टल पर नये सिरे से आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है।
आयोग का कहना है कि पुराना ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल’ अब लागू नहीं होगा। यूपीएससी ने कहा कि यह पोर्टल अभ्यर्थियों का समय बचाने में मदद करेगा तथा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने में अंतिम समय की भीड़ से बचाएगा। आवेदन भरने और दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु विस्तृत निर्देश होम पेज पर तथा सभी प्रोफाइल/मॉड्यूल पर उपलब्ध हैं।
upsc new application portal, बयान में कहा गया है, ‘‘आवेदकों को सार्वभौमिक आवेदन में पहचान दस्तावेज के रूप में अपने आधार कार्ड का उपयोग करने की दृढ़ सलाह दी जाती है ताकि पहचान और अन्य विवरणों का आसान, सरल और निर्बाध सत्यापन और प्रमाणीकरण हो सके। उसके बाद यह सभी परीक्षाओं के लिए एक स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगा।’’
बयान के अनुसार नया आवेदन पोर्टल 28 मई, 2025 से शुरू किया जा रहा है। सीडीएस परीक्षा- द्वितीय, 2025 और एनडीए और एनए-द्वितीय, 2025 के लिए आवेदन नए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
यूपीएससी प्रतिवर्ष कई परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है। इसके अलावा, वह केंद्र सरकार के समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ पदों पर नियुक्ति के लिए हर साल कई भर्ती परीक्षाएं और साक्षात्कार भी आयोजित करता है।
read more: पाकिस्तान, तुर्किये और अजरबैजान के नेताओं ने त्रिपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का संकल्प जताया