Israeli Army Attacks Mosque: मस्जिद में संचालित था हमास का कमांड सेंटर, इजरायली आर्मी ने की एयर स्ट्राइक, 18 लोगों की मौत
मस्जिद में संचालित था हमास का कमांड सेंटर, इजरायली आर्मी ने की एयर स्ट्राइक, Hamas' command center was operating in the mosque, Israeli army carried out air strike
नई दिल्लीः Israeli Army Attacks Mosque एक तरफ जहां इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार हमले कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ गाज में भी हमास के खिलाफ युद्ध जारी है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। इसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स में इजरायली सेना के हवाले से बताया गया है कि “हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद के रूप में काम कर रही थी और इसके अंदर हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र चल रहा था। ”
गाजा-इजरायल में बढ़ता जा रहा तनाव
Israeli Army Attacks Mosque गाजा में हालात बेहद नाजुक हैं, जहां एक तरफ युद्धविराम की कोशिशें की जा रही हैं और दूसरी तरफ पोलियो अभियान जैसी मानवीय मदद भी चल रही है। ऐसे में गाजा और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। उधर, हजारों इजरायली नागरिकों के मारे जाने और बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है।
Read More : पीएम मोदी के ‘हर घर नल से जल’ के संकल्प को साकार कर रहा छत्तीसगढ़, जल-जगार अनुकरणीय पहल: सीएम साय
7 अक्टूबर को हुई थी संघर्ष की शुरूआत
दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष उस समय फिर से शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए। इस दौरान हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना दिया। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जो हमले किए उसमें हजारों लोगों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। यह से 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।

Facebook



