हम शनिवार को छह इजराइली बंधक को करेंगे रिहा, बृहस्पतिवार को चार बंधकों के शव सौंपेंगे: हमास
हम शनिवार को छह इजराइली बंधक को करेंगे रिहा, बृहस्पतिवार को चार बंधकों के शव सौंपेंगे: हमास
काहिरा, 18 फरवरी (एपी) हमास के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि उनका संगठन शनिवार को छह जीवित इजराइली बंधकों को रिहा कर देगा तथा बृहस्पतिवार को चार बंधकों के शव सौंप दिए जाएंगे, जिनमें बिबास परिवार के अवशेष शामिल हैं।
बिबास परिवार युद्ध में बंधक बनाये गये इजराइलियों पर कहर का प्रतीक बन गया है। इजराइल ने कहा है कि वह उनकी स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है, लेकिन उसने उनकी मौत की पुष्टि नहीं की है।
हमास नेता खलील अल-हय्या ने मंगलवार को पहले से रिकॉर्ड बयान में केवल इतना कहा कि सौंपे जाने वाले चार शवों में ‘बिबास परिवार’ भी होगा।
शनिवार को रिहा होने वाले छह लोग गाजा में युद्ध विराम के पहले चरण के तहत छोड़े जाने वाले अंतिम जीवित बंधक हैं। (पिछले) शनिवार को तीन बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद थी। यह स्पष्ट नहीं है कि हमास ने योजना क्यों बदल दी।
युद्धरत पक्षों को अभी दूसरे और अधिक कठिन चरण की बातचीत करनी है।
बंधकों की रिहाई इजराइल द्वारा सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले हुई है।
जनवरी के मध्य में शुरू हुए युद्ध विराम से इजराइल और हमास के बीच अब तक की सबसे भीषण लड़ाई रूक गयी है।
एपी राजकुमार अविनाश
अविनाश

Facebook



