मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बार फिर बिजली विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से दो भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-552 पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी। फिलहाल ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना टेटरा थाना क्षेत्र के कैमारा कला गांव के पास हुई। गांव से खेत की ओर जा रहे दो सगे भाई-बहन का पैर अचानक टूटे पड़े तार पर पड़ गया और करंट लगते ही दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डंडों की मदद से तार को हटाया और बच्चों को बचाया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, और हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के नजदीक 11 केवी हाई टेंशन लाइन का तार पिछले दो दिनों से टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके लिए ग्रामीण लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन न तो तार हटाया गया और न ही लाइन बंद की गई। इस पूरी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने नेशनल हाईवे-552 पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश दी, लेकिन परिजन बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।