इंग्लैंड और यूरोप के कुछ हिस्से भारी बारिश के कारण जलमग्न, रेल सेवाएं बाधित

इंग्लैंड और यूरोप के कुछ हिस्से भारी बारिश के कारण जलमग्न, रेल सेवाएं बाधित

इंग्लैंड और यूरोप के कुछ हिस्से भारी बारिश के कारण जलमग्न, रेल सेवाएं बाधित
Modified Date: January 6, 2024 / 12:45 am IST
Published Date: January 6, 2024 12:45 am IST

लंदन, पांच जनवरी (एपी) यूरोप में इस सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण नदी किनारे स्थित शहरों के निवासी इलाके के जलमग्न होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं। बाढ़ के कारण रेल सेवा बाधित हो गई हैं और अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में जलस्तर बढ़ सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के साथ आए प्रचंड तूफान ने 1,000 से अधिक घरों और व्यवसायिक इमारतों को जलमग्न कर दिया। सड़कें नदी में तब्दील हो गईं जिससे इमारतें और कारें जलमग्न हो गई, खेतों में पानी भर गया और नावें बह गईं।

भूस्खलन और बाढ़ के कारण लंदन के बाहर कई रेल लाइन और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के वेल्स तक जाने वाले रेल मार्गों पर रेल सेवाएं बाधित रहीं।

 ⁠

नेवार्क-ऑन-ट्रेंट शहर में फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले केन बटन ने दुकान से पानी निकालते समय कहा,”यह नववर्ष की एक भयानक शुरुआत रही है।”

एपी अभिषेक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में