हिज्बुल्ला नेता, हमास प्रमुख ने बेरूत में हालिया गाजा युद्ध पर चर्चा की

हिज्बुल्ला नेता, हमास प्रमुख ने बेरूत में हालिया गाजा युद्ध पर चर्चा की

हिज्बुल्ला नेता, हमास प्रमुख ने बेरूत में हालिया गाजा युद्ध पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 29, 2021 1:14 pm IST

बेरूत, 29 जून (एपी) आतंकी समूह हिज्बुल्ला और हमास के शीर्ष सरगनाओं ने मंगलवार को बेरूत में बैठक की और इस दौरान उन्होंने पिछले महीने इजराइल के गाजा पट्टी में 11 दिनों तक जारी जंग पर चर्चा की।

फलस्तीनी हमास का सरगना इस्माइल हनिये रविवार को लेबनान पहुंचा और राष्ट्रपति मिशेल ओउन तथा संसद के अध्यक्ष नबी बेर्री समेत शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

हनिये और हिज्बुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरुल्ला ने मंगलवार को चर्चा की कि वे नवीनतम दौर की हिंसा के अनुभव के बाद कैसे आगे बढ़ सकते हैं। पिछले महीने हुई लड़ाई में गाजा पट्टी इलाके में भारी तबाही हुई थी और इसमें कम से कम 254 लोगों की जान गई थी।

 ⁠

नसरुल्ला और हनिये के बीच हुई इस बैठक के बाद कोई टिप्पणी जारी नहीं की गई। यह सितंबर के बाद से दोनों के बीच हुई पहली मुलाकात थी।

लड़ाई के दौरान हमास और अन्य आतंकी समूहों ने इजराइल पर करीब 4000 रॉकेट दागे थे जिनमें दर्जनों सुदूर उत्तर में स्थित तेलअवीव को निशाना बनाकर दागे गए थे। वहीं इजराइल के हवाई हमले और बमबारी से गाजा क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई थी। 2006 में हिज्बुल्ला और इजराइल के बीच करीब 34 दिन तक जंग हुई थी।

एपी

प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में