हॉलीवुड अभिनेता थॉमस बायर्ड की हत्या, रात पौने दो बजे संदिग्ध अवस्था में मिले थे सड़कों पर

हॉलीवुड अभिनेता थॉमस बायर्ड की हत्या, रात पौने दो बजे संदिग्ध अवस्था में मिले थे सड़कों पर

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

न्यूयार्क: स्पाइक ली की कई फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड के अभिनेता थॉमस जेफरसन बायर्ड की अटलांटा में शनिवार को हत्या कर दी गई। वैरायटी पत्रिका ने अटलांटा पुलिस विभाग के हवाले से यह जानकारी दी। बायर्ड 70 वर्ष के थे।

Read More: किसान के आत्महत्या मामले में सांसद सुनील सोनी बोले- डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर रहे अन्नदाता, दुर्भाग्यजनक

पत्रिका के अनुसार शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी को रात पौने दो बजे पुलिस को एक घायल व्यक्ति की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को बायर्ड अचेत अवस्था में मिले। अटलांटा पुलिस के अधिकारी घटना की परिस्थितियों और मामले की जांच कर रहे हैं। निर्देशक ली ने इंस्टाग्राम पर रविवार को बायर्ड को श्रद्धांजलि दी।

Read More: MP में जल्द होगी BJP प्रत्याशियों की घोषणा, वीडी शर्मा ने कहा ‘कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे’

ली ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे प्यारे भाई थॉमस जेफरसन बायर्ड की बीती रात अटलांटा में हत्या कर दी गई है।” उन्होंने लिखा, “उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं।”

Read More: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता , पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि