‘मैं डरुंगा नहीं’ : रामफोसा ने विपक्ष की महाभियोग की धमकी पर कहा |

‘मैं डरुंगा नहीं’ : रामफोसा ने विपक्ष की महाभियोग की धमकी पर कहा

‘मैं डरुंगा नहीं’ : रामफोसा ने विपक्ष की महाभियोग की धमकी पर कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 16, 2022/2:47 pm IST

जोहानिसबर्ग, 16 जुलाई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर विपक्षी दल द्वारा संसद में महाभियोग चलाने की घोषणा करने के बाद कहा कि वह धमकियों से नहीं डरेंगे।

रामफोसा (69) विदेशी मुद्रा की चोरी, देशभर में आए दिन बिजली की कटौती, अपराध दरों में वृद्धि और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर हाल फिलहाल में बहुत दबाव में हैं। उन्होंने शुक्रवार को साउथ अफ्रीकन कम्युनिस्ट पार्टी (एसएसीपी) के शताब्दी समारोह के समापन में अपने भाषण में कहा, ‘‘मैं धमकियों से डरुंगा नहीं।’’

रामफोसा से पुलिस को विदेशी मुद्रा की भारी मात्रा में चोरी की सूचना पुलिस को न देने के आरोप को लेकर इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। यह कथित चोरी उनके फार्म से हुई थी।

‘इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स’ (ईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि वह एएनसी के साथ ही अन्य दलों से रामफोसा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के वास्ते समर्थन मांगेगी।

भाषा

गोला अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers