आईसीसी अभियोजक करीम खान ने पद से हटने का फैसला किया

आईसीसी अभियोजक करीम खान ने पद से हटने का फैसला किया

आईसीसी अभियोजक करीम खान ने पद से हटने का फैसला किया
Modified Date: May 16, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: May 16, 2025 9:26 pm IST

ब्रसेल्स, 16 मई (एपी) अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान यौन दुराचार के आरोपों की जांच का परिणाम आने तक अस्थायी रूप से अपना पद छोड़ देंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

करीम खान ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है कि उन्होंने एक महिला सहयोगी को एक वर्ष से अधिक समय तक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया तथा उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ छेड़छाड़ की।

पिछले वर्ष, समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की जांच में पाया गया कि न्यायालय के दो कर्मचारियों ने मई में इन आरोपों का खुलासा किया था।

 ⁠

गौरतलब है कि करीम खान ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनके रक्षा मंत्री और हमास के तीन नेताओं के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी।

एपी रवि कांत रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में