पार्टी के अंदर चुनाव मामले में इमरान निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए

पार्टी के अंदर चुनाव मामले में इमरान निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए

पार्टी के अंदर चुनाव मामले में इमरान निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए
Modified Date: August 4, 2023 / 06:42 pm IST
Published Date: August 4, 2023 6:42 pm IST

इस्लामाबाद, चार अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पार्टी के आंतरिक चुनाव नहीं कराने के मामले में अंतिम नोटिस दिए जाने के बावजूद शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के सामने पेश नहीं हुए।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने यह खबर दी। खबर के अनुसार खान (70) को चुनाव निकाय ने इस चेतावनी के साथ समन किया था कि अगर वह पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के सामने पेश नहीं होते हैं तो आयोग उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को भविष्य के चुनावों के लिए चुनाव चिह्न प्राप्त करने के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है।

खबर के अनुसार ‘पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान नोटिस जारी होने के बावजूद शुक्रवार को पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के सामने पेश नहीं हुए।’

 ⁠

आयोग ने नियमों का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को कहा कि सभी पंजीकृत राजनीतिक दल आंतरिक चुनाव कराने के बारे में उसे प्रमाण पत्र सौंपने के लिए बाध्य हैं।

खबर में कहा गया है कि पार्टी के संविधान के तहत पीटीआई में आंतरिक चुनाव 13 जून, 2021 को होने वाले थे लेकिन चुनाव नहीं हो सके।

आयोग ने आंतरिक चुनाव नहीं कराने पर पार्टी अध्यक्ष के तौर पर खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में