अफगानों के साथ दुर्व्यवहार के लिए पाक सरकार पर बरसे इमरान

अफगानों के साथ दुर्व्यवहार के लिए पाक सरकार पर बरसे इमरान

  •  
  • Publish Date - April 18, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 09:49 PM IST

लाहौर, 18 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पड़ोसी अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार के लिए शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि मौजूदा अफगानिस्तान विरोधी नीति से देश में केवल आक्रोश और आतंकवाद बढ़ेगा।

खान (72) ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अफगान शरणार्थियों के साथ चल रहा व्यवहार शर्मनाक है। सत्ता पर काबिज होने के लिए बेताब सत्तारूढ़ माफिया किसी भी हद तक जा सकता है। मौजूदा अफगानिस्तान विरोधी नीति केवल और अधिक आक्रोश पैदा करेगी तथा आतंकवाद को बढ़ावा देगी।’’

पाकिस्तान सरकार वर्तमान में अवैध और बिना दस्तावेज वाले अफगानों को वापस भेज रही है। 31 मार्च को स्वेच्छा से लौटने की समय सीमा समाप्त होने के बाद से अकेले पंजाब प्रांत से लगभग 15,000 अफगान नागरिकों को निर्वासित किया गया है।

हालांकि, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने अफगानों को निर्वासित करने से इनकार कर दिया है।

भाषा रंजन वैभव

वैभव