ईद के दौरान संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ इमरान खान की याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई

ईद के दौरान संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ इमरान खान की याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई

ईद के दौरान संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ इमरान खान की याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई
Modified Date: April 19, 2023 / 11:13 pm IST
Published Date: April 19, 2023 11:13 pm IST

इस्लामाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने ईद की छुट्टियों के दौरान संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को 20 अप्रैल की तारीख तय की।

ईद की छुट्टियां 21 से 25 अप्रैल तक रहेंगी और इस त्योहार के दौरान सभी अदालतें और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका के बीच उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की है।

 ⁠

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक, इमरान (70) की उस याचिका पर सुनवाई करेंगे जो उन्होंने अपने वकील फैसल चौधरी के माध्यम से बुधवार को दायर की थी।

इमरान ने अपनी याचिका में आशंका जताई है कि इस्लामाबाद आने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में