ऑस्ट्रिया में तीन दल गठबंधन सरकार बनाने पर सहमत
ऑस्ट्रिया में तीन दल गठबंधन सरकार बनाने पर सहमत
विएना, 27 फरवरी (एपी) ऑस्ट्रिया में पांच महीने पहले हुए चुनाव में सर्वाधिक मत हासिल करने वाली दक्षिणपंथी पार्टी के सरकार नहीं बना पाने के बाद, देश के तीन दलों ने एक नयी मध्यमार्गी सरकार बनाने के लिए समझौता करने की घोषणा की।
रूढ़िवादी ‘ऑस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी’, मध्य-वाम ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ और उदारवादी ‘नियोस’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वे गठबंधन करने पर सहमत हो गए हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह चुनाव पश्चात सरकार नहीं बन पाने का सबसे लंबा अंतराल है।
देश के नेताओं ने नयी सरकार बनाने के 129 दिनों के अंतराल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 1962 में बना था।
‘न्यू पीपल्स पार्टी’ के नेता क्रिश्चियन स्टॉकर के चांसलर बनने की संभावना है। तीनों दलों ने बृहस्पतिवार को बाद में अपना कार्यक्रम पेश करने की योजना बनाई है।
यह अति-दक्षिणपंथी, आव्रजन-विरोधी और यूरो पर संदेह करने वाली ‘फ्रीडम पार्टी’ के बिना नयी सरकार बनाने का मुख्यधारा के तीन दलों का दूसरा प्रयास है। ‘फ्रीडम पार्टी’ ऑस्ट्रिया में 29 सितंबर को हुए चुनाव में पहली बार सबसे मजबूत राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी थी।
एपी सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook



