गाजा में फलस्तीनियों के सहायता आपूर्ति लेने जाने के दौरान इजराइली गोलीबारी की आवाज सुनी गई

गाजा में फलस्तीनियों के सहायता आपूर्ति लेने जाने के दौरान इजराइली गोलीबारी की आवाज सुनी गई

गाजा में फलस्तीनियों के सहायता आपूर्ति लेने जाने के दौरान इजराइली गोलीबारी की आवाज सुनी गई
Modified Date: May 27, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: May 27, 2025 10:12 pm IST

मुवासी (गाजा पट्टी), 27 मई (एपी) दक्षिण गाजा में मंगलवार को फलस्तीनियों की भारी भीड़ एक नए खुले सहायता वितरण केंद्र तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी और इसी दौरान इजराइली टैंक और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने यह आवाजें सुनीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हताश लोगों ने केंद्र की बाड़ तोड़ दी तो वहां अराजकता फैल गई, जिससे कर्मचारियों को काम रोकना पड़ा।

 ⁠

इस बात की तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं।

गोलीबारी को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

इजराइल की नाकेबंदी के कारण गाजा में करीब तीन महीने से सहायता आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई थी, जिसके कारण फलस्तीनी लोगों को बेहद खराब हालात का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को, सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे इजराइली सैन्य लाइनों के बीच से होते हुए कई मील पैदल चलकर रफह के बाहरी इलाके में स्थापित नये सहायता वितरण केंद्र तक पहुंचे।

दोपहर में, केंद्र से कुछ दूरी पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार ने गोलीबारी और टैंक से गोला दागने की आवाज सुनी। जहां एक गोला गिरा था, वहां से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता था।

एपी शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में