ट्रंप से मुलाकात में जेलेंस्की भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा की गुहार लगाएंगे

ट्रंप से मुलाकात में जेलेंस्की भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा की गुहार लगाएंगे

ट्रंप से मुलाकात में जेलेंस्की भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा की गुहार लगाएंगे
Modified Date: February 28, 2025 / 11:46 am IST
Published Date: February 28, 2025 11:46 am IST

वाशिंगटन, 28 फरवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस मुलाकात में यह पता चलेगा कि ट्रंप भविष्य में रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन को अमेरिकी सहायता मुहैया कराने का वादा करेंगे या नहीं।

वाशिंगटन यात्रा के दौरान जेलेंस्की का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक आर्थिक समझौता कर सकता है, जिसका उद्देश्य युद्ध से तबाह हुए यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए पैसा जुटाना है।

इस संभावित समझौते को तीन वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बरकरार हैं। दोनों नेताओं के बीच संभवत: शुक्रवार को होने वाली वार्ता में इस मुद्दे पर बात हो सकती है।

 ⁠

हालांकि ट्रंप ने अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है।

उन्होंने इस सप्ताह पत्रकारों से कहा था, “मैं सुरक्षा गारंटी नहीं देने जा रहा। यह यूरोप पर निर्भर है।”

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में