सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खतरनाक ‘किकी चैलेंज’, पुलिस ने दी चेतावनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खतरनाक 'किकी चैलेंज', पुलिस ने दी चेतावनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खतरनाक ‘किकी चैलेंज’, पुलिस ने दी चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: July 27, 2018 9:49 am IST

नई दिल्ली। इन दिनों किक्की चैलेंज (#KikiChallenge) कहिए  या  इन माई फिलिंग चैलेंज (#InMyFeelingsChallenge) सोशल मीडिया पर इसी नाम से एक ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड को इतना पसंद किया जा रहा है कि अगर आप इंटरनेट पर इन दोनों हैशटैग में से कोई भी सर्च करते हैं, तो आपको वीडियोज की भरमार दिख जाएगी। ये चैलेंज दिखने में जितना मजेदार है, इसके परिणाम उतने ही घातक हैं।

दरसअल,  इस चैलेंज में लोग अपनी चलती कार से उतरकर रोड पर डांस करने लगते हैं।  यानी रोड पर डांस करते हुए लोग आगे बढ़ रहे होते हैं, बगल में कार आगे चल रही होती है। ऐसा करना सिर्फ चैलेंज लेने वाले के लिए ही घातक नहीं है, बल्कि रोड पर सफर कर रहे अन्य लोगों के लिए भी ये घातक साबित हो रहा है। 

 ⁠

बता दें कि ये ट्रेंड  रैपर ड्रेक ने शुरु किया है, उन्होंने अपनी एलबम का गाना ‘In My Feelings’ सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसकी पहली लाइन है,  किकी, क्या तुम मुझे प्यार करते हो, क्या रास्ते में हो? इसके बाद जो वायरल ट्रेंड शुरू हुआ उसने गाने को पीछे छोड़ दिया और लोग किकी डांस करने लगे। और अब ये जानलेवा साबित हो रहा है।यह डांस चैलेंज खासकर अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जोर्डन और यूएई के साथ भारत में भी वायरल हो रहा है। 

 

इसी चैलेंज के कुछ वीडियोज को मुबंई पुलिस ने अपने ट्विटर हैडल पर पोस्ट करते हुए चैतावनी दी है,  साथ ही लोगों से अपनी और दूसरों की भी जान की परवाह करने को कहा है। मुंबई पुलिस ने इन माई फिलिंग चैलेंज (#InMyFeelingsChallenge) को इन माई फिलिंग सेफ्टी (#InMySafetyFeelingsChallenge) का नाम दिया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में