इस मामले में फिर दुनिया में नंबर वन बने पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप पर एक्शन के बाद पलटी बाजी

इस मामले में फिर दुनिया में नंबर वन बने पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप पर एक्शन के बाद पलटी बाजी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी सोशल मीडिया के ट्वीटर में फालोवर्स की संख्या के मामले में एक बार फिर सबसे आगे हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं। कुछ दिन पहले तक ये खिताब डोनाल्ड ट्रंप के नाम था, और पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय नेताओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे।

ये भी पढ़ेंः इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा जावा सागर में मिला

बीते दिनों अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में ट्विटर द्वारा ट्रंप पर की गई कार्रवाई के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता हो गए हैं। ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 88.7 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ 87 लाख फॉलोअर्स थे। जबकि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के 64.7 मिलियन यानी करीब 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ेंः कोविड-19 के मद्देनजर क्यूबेक में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू

हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप से ज्यादा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं। बराक ओबामा के ट्विटर पर 127.9 मिलियन यानी करीब 12 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन ओबामा फिलहाल न किसी पद पर हैं और न ही सक्रिय राजनेता हैं। इसलिए पीएम मोदी इस लिस्ट में सबसे आगे हो गए हैं।