IND vs ZIM Live Score Today: युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने उड़ाया गर्दा.. महज इतने गेंदों में ठोंका शतक, आज घेरे में जिम्बाम्बे की टीम..
पांच मैचों की सीरीज खेलने जिम्बाम्बे पहुंची युवा भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में कमजोर प्रदर्शन किया था नतीजतन उन्हें हार का सामान करना पड़ा था तो वही आज जारी दूसरे मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया हैं।
IND vs ZIM Live Score 2nd T20
IND vs ZIM Live Score 2nd T20: हरारे: पांच मैचों की सीरीज खेलने जिम्बाम्बे पहुंची युवा भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में कमजोर प्रदर्शन किया था नतीजतन उन्हें हार का सामान करना पड़ा था तो वही आज जारी दूसरे मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया हैं। आईपीईएल में धूम मचा कर टीम इंडिया में एंट्री पाने वाले स्ट्राइकर अभिषेक शर्मा ने महज 47 गेंदों में 100 रन की तूफानी पारे खेली है। इसी तरह ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार अर्धशतक जमाया हैं।

Facebook



