भारत ने नेपाल को चुनाव के लिए 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप उपहार में दी

भारत ने नेपाल को चुनाव के लिए 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप उपहार में दी

भारत ने नेपाल को चुनाव के लिए 60 पिक-अप वाहनों की पहली खेप उपहार में दी
Modified Date: January 20, 2026 / 09:38 pm IST
Published Date: January 20, 2026 9:38 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 20 जनवरी (भाषा) भारत ने नेपाल में पांच मार्च को होने वाले चुनाव से संबंधित तैयारियों के तहत मंगलवार को नेपाल सरकार को 60 वाहन और अन्य आपूर्ति सौंपी। चुनाव में मदद के लिए भारत, नेपाल को 650 वाहन सौंपने वाला है।

काठमांडू में भारतीय दूतावास के प्रभारी राजदूत डॉ. राकेश पांडे ने चुनाव संबंधी सहायता की पहली खेप नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्याल को सौंपी।

 ⁠

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की ओर से उपहार में दिए गए वाहन और अन्य सामग्री नेपाल सरकार के अनुरोध पर प्रदान की गई सहायता का हिस्सा हैं।

भारत सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए आर्याल ने नेपाल और भारत के बीच संबंधों की गहन और व्यापक प्रकृति की सराहना की।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी संसदीय चुनाव के लिए भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता में लगभग 650 वाहन शामिल हैं, जिन्हें अगले कुछ हफ्तों में अलग-अलग चरणों में वितरित किया जाता रहेगा।

भाषा

सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में