भारत व पाकिस्तान संयम बरतें तथा स्थिति को जटिल होने से रोकें : चीन

भारत व पाकिस्तान संयम बरतें तथा स्थिति को जटिल होने से रोकें : चीन

भारत व पाकिस्तान संयम बरतें तथा स्थिति को जटिल होने से रोकें : चीन
Modified Date: May 8, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: May 8, 2025 9:14 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, आठ मई (भाषा) चीन ने बृहस्पतिवार को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने तथा ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह किया, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं। इसके साथ ही उसने दोनों पड़ोसियों से “शांति और स्थिरता के व्यापक हित” में कार्य करने को कहा।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि बीजिंग मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है।

 ⁠

उन्होंने ज्यादा विवरण दिये बिना कहा, “हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं।”

उन्होंने कहा, “हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए शेष अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।”

लिन ने अपनी पूर्व टिप्पणी दोहराई कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही चीन के अलावा एक दूसरे के पड़ोसी हैं।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में