कोलंबो, 17 दिसंबर (भाषा) भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका को 50 टन से अधिक राशन उपलब्ध कराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 28 नवंबर को ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू होने के बाद से भारत ने श्रीलंका को 1,134 टन से अधिक मानवीय सहायता प्रदान की है, जिसमें सूखा राशन, तम्बू, तिरपाल, स्वच्छता किट, कपड़े, जल शोधन प्रणाली और 14.5 टन दवाएं तथा शल्य चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।
श्रीलंका में चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ ने भारी तबाही मचाई है, जिससे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।
भाषा
यासिर देवेंद्र
देवेंद्र