भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा : जयशंकर

भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा : जयशंकर

भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा : जयशंकर
Modified Date: May 23, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: May 23, 2025 7:54 pm IST

(फोटो सहित)

बर्लिन, 23 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और ‘‘परमाणु ब्लैकमेल’’ के आगे कभी नहीं झुकेगा।

जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने यह भी कहा, ‘‘भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा’’ और इस संबंध में ‘‘किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’’

 ⁠

विदेश मंत्री जयशंकर वर्तमान में तीन देशों की यूरोप यात्रा के तहत जर्मनी में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया था। मैं आपको वह बताना चाहता हूं जो मैंने उस संदर्भ में वेडफुल को बताया। भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा। इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ‘‘जर्मनी की इस समझ’’ को महत्व देता है कि ‘‘हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है।’’

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कूटनीतिक संपर्क स्थापित किया है। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत सीमा पार आतंकवाद के किसी भी कृत्य को भारत के खिलाफ युद्ध मानेगा।

भाषा आशीष धीरज

धीरज


लेखक के बारे में