इज़राइल में भारतीय दूतावास ने जारी किया परामर्श, देश छोड़ने के लिए जमीन मार्ग का इस्तेमाल करें

इज़राइल में भारतीय दूतावास ने जारी किया परामर्श, देश छोड़ने के लिए जमीन मार्ग का इस्तेमाल करें

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 12:09 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 12:09 AM IST

यरुशलम, 17 जून (भाषा) इज़राइल में अब भी राष्ट्रीय आपातकाल लागू है और हवाई क्षेत्र बंद है। ऐसे में तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि जो भारतीय नागरिक इज़राइल से बाहर जाना चाहते हैं, वे स्थल सीमा से बाहर जाने के विकल्पों पर विचार करें।

दूतावास ने अपने नये परामर्श में कहा है कि सभी भारतीय नागरिक जो इज़राइल में हैं, वे खुद को दूतावास में पंजीकृत कराएं।

परामर्श में कहा गया,“सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं और दूतावास लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है और भारतीय समुदाय के सदस्यों से नियमित संपर्क बना हुआ है।”

दूतावास ने ताजा परामर्श में कहा, ‘जो भी भारतीय नागरिक इज़राइल से बाहर जाना चाहते हैं, वे ज़मीन के रास्ते जाने के विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सीमा पार करने से पहले संबंधित बॉर्डर के संचालन समय की पुष्टि कर लें और आवश्यक वीज़ा तथा शुल्क से संबंधित जानकारी प्राप्त करके पहले से सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

शीर्ष 5 समाचार