भारतीय राजदूत ने प्रमुख अमेरिकी सीनेटर के साथ द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा सौदे पर चर्चा की
भारतीय राजदूत ने प्रमुख अमेरिकी सीनेटर के साथ द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा सौदे पर चर्चा की
वाशिंगटन, छह नवंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने सीनेटर स्टीव डेन्स के साथ बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और दोनों देशों के बीच 10 वर्षीय रक्षा रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने पर चर्चा की।
भारतीय राजदूत ने बुधवार (स्थानीय समय) को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘सीनेट की विदेश संबंध समिति के सम्मानित सदस्य, सीनेटर स्टीव डेन्स से मिलाना सम्मान की बात है। उन्हें भारत-अमेरिका संबंधों को मज़बूत करने में पुरजोर समर्थन देने के लिए सीनेटर का धन्यवाद।’’
क्वात्रा ने सीनेटर के साथ प्रौद्योगिकी, नवाचार और दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित रक्षा सौदे में सहयोग पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौजूदा द्विपक्षीय व्यापार संबंधों, 10 वर्षीय रक्षा मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर तथा हमारे देशों के बीच प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग के अवसरों पर उपयोगी बातचीत की।’’
भारत और अमेरिका ने पिछले सप्ताह 10 वर्षीय रक्षा मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बढ़ते द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों का ‘संकेत’ बताया।
सिंह और अमेरिकी रक्षामंत्री पीट हेगसेथ ने कुआलालंपुर में व्यापक वार्ता के बाद ‘अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी’ मसौदे समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सभी स्तंभों में रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
क्वात्रा ने अमेरिकी सीनेट में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए डेन्स की सराहना की।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव के बीच राजदूत क्वात्रा प्रमुख कांग्रेस सदस्यों के साथ नियमित रूप से बैठकें कर रहे हैं। इसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।
भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘‘अनुचित,अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण’’ बताया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



