सिंगापुर, 14 दिसंबर (भाषा) सिंगापुर में एक निर्माण स्थल पर ‘लॉरी क्रेन’ से स्टील की छड़ें उतारने के दौरान हुए हादसे में 32 वर्षीय भारतीय मजदूर की मौत हो गई।
मानव संसाधन मंत्रालय (एमओएम) ने कहा कि पश्चिमी प्रांत के तेंगाह गार्डन एवेन्यू के एक निर्माण स्थल पर यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ, जब भारतीय मजदूर अपने साथी मजदूरों के साथ एक क्रेन से स्टील की छड़ें उतारने में लगा था।
इसने कहा कि क्रेन का ऊपरी हिस्सा गिर गया और इससे दबकर मजदूर की मौत हो गई। मंत्रालय के बयान में मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है।
पुलिस ने कहा कि लापरवाही से मौत के आरोप में 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।
कुछ दिन पहले भी एक अन्य निर्माण स्थल पर हुए हादसे में एक भारतीय श्रमिक की मौत हो गई थी।
भाषा
शफीक संतोष
संतोष