सिंगापुर में करंट लगने से भारतीय व्यक्ति की मौत

सिंगापुर में करंट लगने से भारतीय व्यक्ति की मौत

सिंगापुर में करंट लगने से भारतीय व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 20, 2020 12:02 pm IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 20 अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर में बिजली वितरण से जुड़े से एक बोर्ड को नष्ट करने के दौरान 27 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

चैनल न्यूज एशिया ने श्रमशक्ति मंत्रालय को उद्धृत करते हुए एक ट्वीट में सोमवार रात में कहा, ‘‘27 वर्षीय भारतीय नागरिक बिजली वितरण बोर्ड को नष्ट कर रहा था, तभी उसे बिजली का झटका लगा। श्रमिक को चांगी जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।’’

 ⁠

पुलिस ने चैनल को बताया कि उसके पास 15 अक्टूबर को अपराह्न एक बजकर 18 मिनट पर सहायता की मांग को लेकर एक कॉल आया था। यह फोन कॉल स्टिल रोड पर एक स्थान से आया था।

श्रमशक्ति मंत्रालय के अनुसार मृतक इंजीनियरिंग और आईटी क्षेत्र की कंपनी एसटीआई में काम करता था। मंत्रालय इस मामले की जांच कर रहा है। अभी तक मृतक का नाम और अन्य जानकारियां जाहिर नहीं की गई हैं।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में