भारतीय नागरिक पर सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर दुकानों से चोरी करने का आरोप
भारतीय नागरिक पर सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर दुकानों से चोरी करने का आरोप
सिंगापुर, सात अप्रैल (भाषा) सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक पर चांगी हवाई अड्डे पर पांच दुकानों से 1,800 सिंगापुर डॉलर (1,14,705 रुपये) से अधिक मूल्य का सामान चोरी करने का सोमवार को आरोप लगाया गया।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, अदालत ने 37 वर्षीय सिंह सागर पर 23 मार्च को टर्मिनल तीन के प्रस्थान पारगमन क्षेत्र से लगभग तीन घंटे के भीतर स्टेशनरी, चॉकलेट और आभूषण सहित सामान चोरी करने के लिए पांच आरोप लगाए।
उसने चोरी की शुरुआत डब्ल्यूएच स्मिथ बुकस्टोर से की, जहां उसने तीन स्टेशनरी सेट और एक पावर बैंक सहित 550 सिंगापुर डॉलर (35,032 रुपए) से अधिक मूल्य की वस्तुएं चुरा लीं।
इसके बाद सिंह कोको ट्रीज कैंडी शॉप, डिस्कवर सिंगापुर सोवेनियर स्टोर, काबूम टॉय स्टोर और विक्टोरिया सीक्रेट लांजरी दुकानों पर गया, जहां उसने कथित तौर पर 238 सिंगापुर डॉलर (15,160 रुपये) से अधिक मूल्य के चॉकलेट के चार डिब्बे, आभूषणों के कई डिब्बे, टी-शर्ट, घड़ियां और 135 सिंगापुर डॉलर (8616 रुपये) मूल्य का एक हैंडबैग चुरा लिया।
पुलिस ने छह अप्रैल को एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने बाद में सिंह को हिरासत में ले लिया और उसके सिंगापुर से बाहर जाने पर रोक लगा दी। संभावना है कि 25 अप्रैल को सिंह अपना अपराध स्वीकार करेगा।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा

Facebook



