नेपाल में सड़क दुर्घटना में भारतीय नागरिक की मौत

नेपाल में सड़क दुर्घटना में भारतीय नागरिक की मौत

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 09:10 PM IST

काठमांडू, 22 जून (भाषा) दक्षिणी नेपाल में मोटरसाइकिल और जीप के बीच हुई टक्कर में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेपाल पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मधेश प्रांत के परसा जिले में हुई।

पुलिस ने बताया कि जीप महुआवन से डाकैला की ओर जा रही थी कि तभी उसकी टक्कर मोटरसाइकिल से हो गई।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से चार मीटर नीचे गिर गए और उनमें आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि बिहार के 38 वर्षीय नरेश शाह बरनवाल को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पीछे बैठे भारतीय नागरिक रोशन कुमार बरनवाल (19) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि जीप चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप