Korba SS Plaza Fire Video: ऊर्जाधनी कोरबा में आग से अफरातफरी.. धूं-धूं कर जलने लगी ज्वेलरी की दूकान, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

Korba SS Plaza Fire Viral Video: आसपास के लोगों ने भी शुरुआती उपाय कर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे, इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 08:55 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 09:04 AM IST

Korba SS Plaza Fire Video || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • SS प्लाजा की ज्वेलरी शॉप में भीषण आग
  • आग से इलाके में मची अफरा-तफरी
  • फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

Korba SS Plaza Fire Video: कोरबा: उर्जाधानी कोरबा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पम्प हॉउस रोड में मौजूद एक ज्वेलरी शॉप के पहले तल पर भीषण आग लग गई है। सूचना के बाद निगम की 5 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। आग किन वजहों से लगी है यह स्पष्ट नहीं है।

आसपास के लोगों ने भी शुरुआती उपाय कर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे, इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आसपास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। देखें आगजनी का वीडियो

टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भी आग

Korba SS Plaza Fire Video: आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा एलामंचिली के पास हुआ, जहां ट्रेन के दो एसी डिब्बों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, इस घटना में एक शख्स के मौत की अपुष्ट खबरें मिल रही है।

आग की लपटें दिखाई देने पर घबराए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को खाली करवाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग की चपेट में आने से कई यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। रेलवे की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. कोरबा में आग की घटना कहां हुई?

👉 पंप हाउस रोड स्थित SS प्लाजा के एक ज्वेलरी शॉप के पहले तल पर आग लगी

Q2. आग लगने की वजह क्या बताई जा रही है?

👉 फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं, जांच पूरी होने के बाद खुलासा होगा

Q3. आग पर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाए गए?

👉 सूचना मिलते ही निगम की फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही