ब्रिटेन: धनशोधन के आरोप में भारतीय मूल के पुरुषों, महिलाओं को जेल की सजा

ब्रिटेन: धनशोधन के आरोप में भारतीय मूल के पुरुषों, महिलाओं को जेल की सजा

ब्रिटेन: धनशोधन के आरोप में भारतीय मूल के पुरुषों, महिलाओं को जेल की सजा
Modified Date: September 15, 2023 / 10:15 pm IST
Published Date: September 15, 2023 10:15 pm IST

लंदन, 15 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय धनशोधन और मानव तस्करी में शामिल पश्चिम लंदन स्थित संगठित अपराध समूह के एक भारतीय मूल के ‘सरगना’ सहित 16 दोषियों को शुक्रवार को विभिन्न अवधियों की जेल की सजा सुनाई गई।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने मामले की जांच की थी, जिसके परिणामस्वरूप चरण सिंह के नेतृत्व वाले गिरोह को मई में दोषी ठहराया गया था। जांच एजेंसी का मानना ​​है कि उनलोगों ने 2017 और 2019 के बीच दुबई और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सैकड़ों यात्राएं करके ब्रिटेन से लगभग सात करोड़ पाउंड की नकदी की तस्करी की थी।

एनसीए अधिकारियों का मानना है कि यह पैसा ‘ए’ श्रेणी के गैर-कानूनी मादक पदार्थों की बिक्री और संगठित आव्रजन अपराध से प्राप्त लाभ था।

 ⁠

एनसीए के वरिष्ठ जांच अधिकारी क्रिस हिल ने कहा, ‘चरण सिंह और उसके नेटवर्क ने सोचा कि उन्हें कोई छू नहीं पाएगा तथा वे लाखों पाउंड की आपराधिक नकदी ब्रिटेन से बाहर ले जा रहे थे।’

क्रॉयडन क्राउन अदालत में सजा की तीन-दिवसीय सुनवाई के बाद, चरण सिंह को साढ़े 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई। उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले वलजीत सिंह को 11 साल की सजा मिली, जबकि ‘भरोसेमंद’ स्वंदर सिंह ढल को धनशोधन के लिए 10 साल तथा मानव तस्करी के लिए अतिरिक्त पांच साल की सजा सुनाई गई।

अपराध समूह के अन्य सदस्यों- अमरजीत अलबदीस, जगिंदर कपूर, जैकदार कपूर, एम. एस. कपूर, पिंकी कपूर और जसबीर सिंह को नौ साल 11 महीने तक की सजा दी गई।

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में