मोटरसाइकिल की ‘नंबर प्लेट’ में हेरफेर करने के मामले में सिंगापुर में भारतीय मूल की महिला को जेल |

मोटरसाइकिल की ‘नंबर प्लेट’ में हेरफेर करने के मामले में सिंगापुर में भारतीय मूल की महिला को जेल

मोटरसाइकिल की ‘नंबर प्लेट’ में हेरफेर करने के मामले में सिंगापुर में भारतीय मूल की महिला को जेल

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 09:46 AM IST, Published Date : May 24, 2024/9:46 am IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 24 मई (भाषा) भारतीय मूल की एक मलेशियाई महिला को अक्टूबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच अवैध पार्किंग से जुड़े पांच मामलों और ‘इलेक्ट्रॉनिक रोड प्राइसिंग’ (ईआरपी) संबंधी 14 मामलों में सिंगापुर में तीन सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है।

दीवानई करुणानिधि (28) ने सड़क-कर संग्रह के मकसद से यातायात की निगरानी के लिए यहां सड़कों पर स्थापित ईआरपी प्रणाली के तहत लगाए जाने वाले सड़क उपयोग शुल्क से बचने के लिए अपनी एक मोटरसाइकिल की लाइसेंस प्लेट में बदलाव किया था।

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को बताया कि यह पहला मामला है जिसमें भूमि परिवहन प्राधिकरण (एलटीए) ने गैरकानूनी गतिविधियों का पता लगने से बचने के लिए गलत लाइसेंस प्लेट वाले विदेशी पंजीकृत वाहन का उपयोग करने के मामले में किसी व्यक्ति पर आरोप लगाया है।

खबर में बताया गया है कि बृहस्पतिवार को मिले अदालती दस्तावेजों के अनुसार करुणानिधि को 10 मई को सजा सुनाई गई।

एलटीए के अभियोजक डेरेन टोह ने दस्तावेज में बताया कि करुणानिधि का अपराध 21 फरवरी 2020 को उस समय सामने आया जब एक एलटीए अधिकारी ने ‘सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट’ में बेफ्रंट एवेन्यू के पास खड़ी उसकी मोटरसाइकिल के आगे और पीछे की लाइसेंस प्लेट पर अलग-अलग नंबर देखे।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)