अमेरिका में तालाब में डूबने से भारतीय छात्र की मौत

अमेरिका में तालाब में डूबने से भारतीय छात्र की मौत

अमेरिका में तालाब में डूबने से भारतीय छात्र की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 25, 2022 3:17 pm IST

न्यूयार्क, 25 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के न्यूजर्सी में एक भारतीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कुछ बच्चों की सॉकर बॉल तालाब में चली गई थी जिसे निकालने के लिए छात्र उसमें उतरा था।

समाचार वेबसाइट ‘नॉर्थजर्सी डॉट कॉम’ की खबर के मुताबिक मूल रूप से केरल के निरानाम का रहने वाला हाईस्कूल का छात्र क्लिंटन जी अजीत (18) शुक्रवार शाम को लगभग सात बजे न्यू मिलफोर्ड स्थित हार्डकैसल तालाब में सॉकर की गेंद लेने उतरा था, तभी वह अचानक डूब गया।

 ⁠

एक अन्य डिजिटल अखबार ‘एनजे डॉट कॉम’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि आपातसेवा अधिकारियों को लगभग सवा सात बजे सूचना मिली थी कि कोई तालाब में तैरने गया था और लौटा नहीं। इसके तीन घंटे के भीतर अजीत का शव बरामद हुआ।

दस वर्षीय सेम रूईडा घटना के वक्त वहां मौजूद था। उसने अपने परिजनों को बताया कि अजीत गहरे पानी में चला गया था।

भाषा

वैभव देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में