भारतीय महिला गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
भारतीय महिला गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
काठमांडू, 15 जुलाई (भाषा) नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 29 वर्षीय भारतीय महिला को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 5.7 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया। नेपाल पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लीयावोन फुंगथर बैंकॉक से ‘एयर एशिया’ की उड़ान में सवार होने के बाद यहां हवाई अड्डे पर उतरी थी और आगमन क्षेत्र में नियमित सुरक्षा जांच के दौरान उसे पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि उसे आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस की स्वापक नियंत्रण इकाई को सौंप दिया गया है।
भाषा खारी नरेश
नरेश

Facebook



