भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वांस के साथ ‘व्यापक’ चर्चा की

भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वांस के साथ ‘व्यापक’ चर्चा की

भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वांस के साथ ‘व्यापक’ चर्चा की
Modified Date: June 5, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: June 5, 2025 9:44 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

(योषिता सिंह)

वाशिंगटन, पांच जून (भाषा) शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस से मुलाकात की और आतंकवाद विरोधी प्रयासों से लेकर तकनीकी सहयोग बढ़ाने तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर “व्यापक” चर्चा की।

 ⁠

थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज वाशिंगटन डी.सी. में हमारे प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराष्ट्रपति जे डी वांस की उत्कृष्ट बैठक हुई।”

थरूर ने कहा, “हमने आतंकवाद-रोधी प्रयासों से लेकर तकनीकी सहयोग बढ़ाने तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए वास्तव में रचनात्मक और परिणामदायी संवाद, जिसमें विचारों का शानदार मेल देखने को मिला।”

अप्रैल में जब पहलगाम हमला हुआ तो वांस और उनका परिवार भारत में थे।

पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख से अवगत कराने के लिए दौरे के अंतिम चरण में वाशिंगटन पहुंचने से पहले प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा कर चुका है।

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य सांसद सरफराज अहमद, गंती हरीश मधुर बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, मिलिंद देवड़ा, तेजस्वी सूर्या और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत संधू हैं।

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में