Bomb threat to Indigo flight
नई दिल्ली: अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान खराब मौसम के कारण रास्ता भटककर पाकिस्तान के लाहौर के एयरोस्पेश में दाखिल हो गई और भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। वही इसका खुलासा रविवार को हुआ। पाकिस्तान अख़बार ‘डॉन’ में कहा गया है कि फ्लाइट रडार के अनुसार, (Indigo Flight Enters pakistan) 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट आया। इस दौरान भारतीय एटीएस की सांसे अटकी रही।
इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों को दिलाया ऐसा संकल्प, भड़के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी…
WTC FINAL में भारत की हार के लिए खिलाड़ी और बीसीसीआई जिम्मेदार, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान…
हालाँकि एयरलाइन की इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। ख़बरों की माने तो सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत” होती है। (Indigo Flight Enters pakistan) गौर करने वाली बात है कि मई में, पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह रहा था।