इंडोनेशिया ने पनडुब्बी डूबने और चालक दल के 53 सदस्यों की मौत की घोषणा की

इंडोनेशिया ने पनडुब्बी डूबने और चालक दल के 53 सदस्यों की मौत की घोषणा की

इंडोनेशिया ने पनडुब्बी डूबने और चालक दल के 53 सदस्यों की मौत की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 25, 2021 1:54 pm IST

बन्युवांगी (इंडोनेशिया), 25 अप्रैल (एपी) इंडोनेशियाई सेना ने पिछले सप्ताह लापता हुई पनडुब्बी के डूबने की रविवार को आधिकारिक घोषणा की और बताया कि उसमें सवार चालक दल के सभी 53 सदस्यों की मौत हो गई है।

सेना ने साथ ही कहा कि खोज अभियान में जुटीं टीमों को समुद्र की सतह पर पनडुब्बी होने के बारे में पता चला है।

सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने बताया कि बाली द्वीप के जिस तट पर बुधवार को आखिरी बार पनडुब्बी देखी गई थी, उस स्थान के समीप तेल के साथ-साथ मलबा मिलना इस बात का स्पष्ट सबूत है कि केआरआई नंग्गाला 402 डूब गई है। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पहले पनडुब्बी के लापता होने की सूचना दी थी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हमें पानी के अंदर मलबे की तस्वीरें मिली हैं, जिनके पनडुब्बी के हिस्सा होने की पुष्टि हो गई है। इस मलबे में पनडुब्बी का रियर वर्टिकल रडर, एंकर, आउटर प्रेशर बॉडी आदि हिस्से शामिल हैं।”

जाहजंतो ने कहा, ”इन विश्वसनीय सबूतों के आधार पर हम घोषणा कर सकते हैं कि केआरआई नंग्गाला 402 पनडुब्बी डूब चुकी है और उसमें सवार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।”

वहीं, नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल युदो मारगोनो ने बाली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर यह विस्फोट होता तो उसके टुकड़े पाए जाते। अगर विस्फोट होता तो सोनार में इसकी आवाज सुनी जाती।’’

नौसेना ने पहले कहा था कि उसे लगता है कि पनडुब्बी 600-700 मीटर की गहराई तक डूब गई।

मारगोनो ने कहा, ‘‘प्रमाणिक सबूत मिलने से अब हमें लगता है कि पनडुब्बी डूब गई।’’

उन्होंने बताया कि अब तक कोई शव नहीं मिला है।

एपी जोहेब सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में