स्पेन के फुटबॉल कोच, उनके दो बच्चों की तलाश के दौरान इंडोनेशियाई बचाव दल को दूसरा शव मिला
स्पेन के फुटबॉल कोच, उनके दो बच्चों की तलाश के दौरान इंडोनेशियाई बचाव दल को दूसरा शव मिला
जकार्ता, चार जनवरी (एपी) क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान एक सैलानी नौका के डूबने के बाद लापता हुए स्पेन के फुटबॉल कोच और उनके दो बच्चों की तलाश में जुटे इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने रविवार को दूसरा शव बरामद किया।
माउमेरे तलाश एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख फतहुर रहमान ने बताया कि बचाव दल ने डूबने की जगह से लगभग दो किलोमीटर दूर पादार द्वीप के पास पानी में शव बरामद किया।
अधिकारियों ने हाल में बरामद शव की अब तक पहचान नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह उस परिवार के किसी सदस्य का हो सकता है, जो इंडोनेशिया के कोमोडो नेशनल पार्क क्षेत्र में छुट्टियां मना रहा था।
रहमान ने बताया कि पहचान के लिए शव को पूर्वी इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो शहर के एक अस्पताल में भेजा गया है।
पार्क क्षेत्र में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे वालेंसिया सीएफ महिला बी टीम के कोच फर्नांडो मार्टिन (44) के लिए उस समय दुखद घटना में तब्दील हो गईं, जब 26 दिसंबर की शाम को इंजन खराब होने के बाद उनकी नौका डूब गई। नौका में मार्टिन, उनकी पत्नी, उनके चार बच्चे, चालक दल के चार सदस्य और एक स्थानीय गाइड सवार थे।
घटना के कुछ घंटों बाद मार्टिन की पत्नी और एक बच्चे के साथ-साथ चालक दल के चार सदस्यों और गाइड को बचा लिया गया। लेकिन मार्टिन, उनके दो बेटे और एक अन्य बेटी का कोई पता नहीं चला। बच्चों की उम्र नौ, 10 और 12 वर्ष थी।
बचाव दल ने तीन दिन बाद 12 वर्षीय बच्ची को जहाज डूबने की जगह से लगभग एक किलोमीटर दूर सेराई द्वीप के उत्तरी जलक्षेत्र के पास बरामद किया।
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने मार्टिन की पत्नी से और चिकित्सा एवं फॉरेंसिक पहचान के माध्यम से पुष्टि की कि लड़की लापता बच्चों में से एक थी।
एपी सुरभि दिलीप
दिलीप

Facebook


