iPhone Ban In Government Office : सरकारी अधिकारी अब ऑफिस में नहीं कर पाएंगे iPhone का उपयोग, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

iPhone Ban In Government Office : सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी अधिकारियों को काम के लिए iPhone का उपयोग नहीं करने

iPhone Ban In Government Office : सरकारी अधिकारी अब ऑफिस में नहीं कर पाएंगे iPhone का उपयोग, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

iPhone Ban In Government Office

Modified Date: September 6, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: September 6, 2023 3:07 pm IST

नई दिल्ली : iPhone Ban In Government Office : चीन ने अपने सरकारी अधिकारियों के लिए एक ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर हर कोई चौक गया है। चीन सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी अधिकारियों को काम के लिए iPhone और अन्य विदेशी ब्रांड की डिवाइस का उपयोग नहीं करने या उन्हें दफ्तर में नहीं लाने की बात कही है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। यह चीन की सीमाओं के बाहर संवेदनशील जानकारी के प्रवाह को कथित तौर पर सीमित करने की कोशिशों के तहत शी जिनपिंग के नेतृत्व वाले शासन का नया कदम है। बता दें चीन एप्पल के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और कंपनी के कुल राजस्व में इसकी हिस्सेदारी 19 फीसदी है। रॉयटर्स के मुताबिक वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट में Apple (AAPL.O) के अलावा अन्य फ़ोन निर्माताओं का नाम नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने जंजीरों से जकड़ा बदन, लुक देखकर चकराया फैंस का सिर, देखें तस्वीरें 

 ⁠

चीन ने इस कारण से लगाया प्रतिबंध

iPhone Ban In Government Office :  यह प्रतिबंध अगले सप्ताह होने वाले Apple कार्यक्रम से पहले लगाया गया है, जिसके बारे में विश्लेषकों का मानना है कि यह iPhones की एक नई सीरीज लॉन्च करने के बारे में होगा। इस घोषणा की वजह से चीन-अमेरिका तनाव बढ़ने के कारण चीन में काम करने वाली विदेशी कंपनियों के बीच चिंता पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Sachitra Senanayake Arrested: एशिया कप 2023 के बीच बड़ी खबर, मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए ये स्टार खिलाड़ी, मचा हड़कंप 

इस वजह है चिंतिंत है चीन

iPhone Ban In Government Office :  चीन हाल के वर्षों में डाटा सुरक्षा को लेकर अधिक चिंतित हो गया है और उसने कंपनियों के लिए नए कानून और अनुपालन आवश्यकताएं लागू की हैं। मई में, चीन ने बड़े राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों (SOE) से प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने के अपने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया।

बता दें इस समय चीन-अमेरिका तनाव बहुत अधिक है क्योंकि वाशिंगटन अपनी चिप इंडस्ट्री को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए जरूरी महत्वपूर्ण उपकरणों तक चीन की पहुंच को रोकने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। दूसरी तरफ बीजिंग विमान निर्माता बोइंग और चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी सहित प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के शिपमेंट को प्रतिबंधित कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.