ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम पर रोम में दूसरे दौर की वार्ता पूरी की

ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम पर रोम में दूसरे दौर की वार्ता पूरी की

ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम पर रोम में दूसरे दौर की वार्ता पूरी की
Modified Date: April 19, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: April 19, 2025 8:28 pm IST

रोम, 19 अप्रैल (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शनिवार को कहा कि परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ अगले दौर की वार्ता 26 अप्रैल को ओमान में अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ के साथ होगी।

ओमान में अमेरिकी राजदूत के साथ ईरान की वार्ता के पहले विशेषज्ञों की बैठक होगी।

अराघची की टिप्पणियों से दोनों देशों के बीच शनिवार को रोम में आयोजित दूसरे दौर की वार्ता में प्रगति का संकेत मिलता है।

 ⁠

रोम के कैमिलुशिया क्षेत्र में ओमान के दूतावास में कई घंटों तक बैठक हुई। हालांकि अमेरिकी पक्ष की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया।

अराघची ने ईरानी सरकारी टेलीविजन से कहा, ‘‘बातचीत रचनात्मक माहौल में हुई और मैं कह सकता हूं कि यह आगे बढ़ रही है। मुझे उम्मीद है कि तकनीकी वार्ता के बाद हम बेहतर स्थिति में होंगे।’’

एपी आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में