अगर अमेरिका विश्वास बहाली के कदम उठाता है, तो हम परमाणु वार्ता के लिए तैयार हैं : ईरान
अगर अमेरिका विश्वास बहाली के कदम उठाता है, तो हम परमाणु वार्ता के लिए तैयार हैं : ईरान
तेहरान, 24 जुलाई (एपी) ईरान के उप विदेश मंत्री काज़िम घरीबाबादी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब वह विश्वास बहाली के लिए सार्थक कदम उठाएगा।
ईरान शुक्रवार को इस्तांबुल में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी तथा यूरोपीय संघ के उप विदेश नीति आयुक्त के साथ बैठक करने वाला है। जून में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद यह पहली वार्ता होगी। इस युद्ध के दौरान अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था।
घरीबाबादी ने आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वार्ता में शामिल होने के लिए, ईरान ‘‘कई प्रमुख सिद्धांतों’’ को बनाए रखने की मांग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इनमें ‘‘ईरान का विश्वास फिर से बहाल करना, सैन्य कार्रवाई जैसे गुप्त एजेंडे के लिए वार्ता को एक मंच के रूप में इस्तेमाल करने से बचना, परमाणु अप्रसार संधि के तहत ईरान के अधिकारों का सम्मान और प्रतिबंधों को हटाना शामिल है।
एपी शफीक रंजन
रंजन

Facebook



